Motivational Shayari in hindi 2024

हेलो दोस्तों, आज के इस दौर में हर किसी की जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां चल रही है और आज हम इस परेशानी को दूर करने के लिए इस लेख में आपके लिए जुनून मोटिवेशनल शायरी और Motivational Shayari in hindi 2024 लाए हैं जो आपके अंदर एक नया जुनून भर देगी और आपके अंदर से Motivate भी करेगी।

तो चलिए जानते हैं इस लेख के अंदर Motivational Shayari in Hindi 2024 | Life Motivational Shayari | shayari motivational hindi Life Success Motivational Shayari | Motivational shayari for Students ये सभी motivat sayri आपके अंदर सकारात्मक एनर्जी भर देगी इसके साथ ही आपको सफलता की ओर प्रेरित करेंगी।

Motivational Shayari in hindi 2024

Motivational Shayari in hindi 2024

1.

दोस्त मायूस मत होना जिंदगी से
किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है
अगर दिल में आग और हौसले हो बुलंद
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।

2.

रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
हौसला हो तो मंजिल मिल जाएगा ही।

3.

राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

4.

ये दुनिया का उसूल है जब तक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है

5.

तुम हो बलवान,
ये जान लो तुम,
कैसे भी जीतना है,
ये ठान लो तुम

Motivational shayari for Students

6.

अगर आपने एक बार ठान लिया,
कि आपको जीतना है तो आपको कोई रोक नहीं सकता,
चाहे वो ओलम्पिक की दौड़ हो या जिंदगी की।

7.

कम उम्र में मिला सुख
इंसान को कभी समझदार नहीं बनाता,
और कम उम्र में मिला दुःख
इंसान को समझदारी का उस्ताद बना देता है।

8.

न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
न हारुंगा हौसला उम्र भर
ये मैंने खुद से वादा किया है।

9.

जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरूरी होता है,
क्योंकि मां बाप चलना तो सीखा देते हैं,
लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है।

10.

तेरी हर कोशिश ही तेरी जीत की शुरुआत है
आज तुझे खुद से लड़ना होगा।
आज कल से ज़्यादा और कल
आज से ज़्यादा मेहनत करना होगा।

11.

उड़ान तो भरनी ही हैं
चाहे कितनी बार गिरना पड़े।
सपने तो पूरे करने ही हैं
चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े।

12.

बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

13.

संघर्ष का सामना करने वाले लोग
हमेशा दुनिया को बदलते हैं
इसमें कोई दो राय नहीं है।

14.

होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी।

15.

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते
हालात खराब हों या नहीं
उनसे डरने की जरूर कभी होती ही नहीं है, याद रखिए।

निष्कर्ष: Motivational Shayari in Hindi 2024

दोस्तों इस लेख में हमारे द्वारा लिखी गई Motivational shayari जो की एक प्रेरणादायक व सकारात्मक भावो को दर्शाती है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह मोटिवेशनल शायरी | shayari motivational hindi बहुत पसंद आई होगी और हम कोशिश करेंगे कि आपको इससे भी और अच्छी अच्छी शायरी Provide करवायेंगे अगले लेख में 🙏।

2 thoughts on “Motivational Shayari in hindi 2024”

Leave a comment