Loan एक तरह का Financial Transaction है जिसमे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से Amount का paisa लेता है। और फिर लेने वाला व्यक्ति निर्धारित समय या महीनें टू महीने ब्याज सहित वापिस लौटा देता है लोन लेने का मुख्य उद्देश्य अपनी financial जरूरतों को पूरा करना होता है. जैसे कि घर खरीदना, बिज़नेस शुरू करना या फिर पढ़ाई के लिए लोन लेना।
आइये आज इस लेख में जानेगे की loan क्या है और Loan Kaise Le सकते है इसका पूरा प्रोसेस क्या होता है सभी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने को मिलेगी इसलिए एक बार अंत तक जरुर पढ़े.
Home Loan: अगर आपको नया घर खरीदना है आपके पास पैसा नही है या कम है तो आप Home Loan ले सकते है फिर आप मंथली Interest के साथ क़िस्त (Installment) के सकते है।
Car Loan: यह लोन आप किसी भी तरह का वाहन ख़रीदना चाहते है तो आप किसी Bank या फाइनेंस कंपनी से ले सकते है जिससे आप interest के साथ वापिस भर सकते है।
Education Loan: इस loan को अक्षर Students अपनी Higher Education के लिए लेते है जो स्टूडेंट्स अपने आगे की पढ़ाई के लिए Books, Tuition fees, Examination Fees या Study Material से सम्बंधित खर्चे को पूरा करने के लिए Education Loan लेते है।
Business Loan: बिज़नेस लोन एक प्रकार का Financial Assistance होता है जो किसी भी व्यापार या उधोग के लिए लिया जाता है। यह loan व्यक्ति को अपने व्यापार यानी Business को आगे बढ़ाने या शुरू करने के लिए काफी हेल्पफुल साबित होता है।
Loan Types: Loan Kaise Le
Secured Loan: यह लोन वह होते हैं जो किसी प्रॉपर्टी के आधार पर लिए जाते हैं जैसे हमने सुना है की कोई व्यक्ति किसी चीज को गिरवी रखकर लोन लेते हैं जैसे Home Loan, Car loan, Gold Loan इत्यादि इस प्रकार का लोन लेने से अगर हम सही समय पर नहीं चुका पाते हैं तो लोन देने वाली कंपनी के Terms and Conditions के आधार पर वह हमारी प्रॉपर्टी को सीज (Seize) कर सकता है
Unsecured Loan: यह Loan ज्यादातर Credit History और Income पर Depend करता है यह Loan में Credit card ओर Personal Loan इस Category में आते है
Fixed Rate Loans:- इसमें Interest Rate Fix होता है यानी इसका मतलब है कि व्यक्ति को हर इंस्टॉलमेंट में same इंटरेस्ट के साथ पैसा देना पड़ता है
लोन कैसे लें?
Application: व्यक्ति को लोन लेने के लिए अप्लाई करना होता है और इसके लिए अपने फाइनेंशियल डीटेल्स इनकम और लोन लेने का उद्देश्य और लोन के बारे में इनफार्मेशन देनी होती है
Processing : जब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देते हैं तो लोन देने वालीकंपनी आपका Credit Score, Income Details or Repayment Capacity जैसी सभी जानकारी चेक करता है
Approval: अगर सामने वाला व्यक्ति Satisfied होता है और सभी जानकारी सही लगती है तो आपके Application को Approval कर देता है। ओर आपके Loan Amount को Terms ओर Condition के आधार पर Final कर देता है और आपके Account में ट्रांसफर भी करवा देता हैं।
Repayment: जब Loan के Paisa को नियमानुसार वापिस भी करना होता होता है तो आपको बताये गए Schedule के हिसाब से सभी Installment Monthly Interest के साथ देना होता है।
Account Close: जब आपका loan पूरा हो जाता है तो आपका Account को Close कर दिया जाता है.
आपने आज क्या जाना :
दोस्तों लोन एक इंपॉर्टेंट फाइनेंशियल टूल है जिससे इंडिविजुअल और बिजनेस अपने फाइनेंशियल गोल को अच्छी देवी कर सकते में मदद करता है और यह और यह है लोन एग्रीमेंट के आधारित होता है और इसके द्वारा ही हमें लोन मिलता है.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको लोन क्या होता है लोन लेने का प्रोसेस क्या है और लोन कैसे ले सकते हैं आपके इन सभी सवालों के जवाब इस Article के अंदर मिल गए होंगे फिर भी किसी तरह का डाउट है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं धन्यवाद 🙏
1 thought on “loan क्या है | Loan Kaise Le – लोन लेने से पहले जरुर देखे”