ATM PIN कैसे बनाये – जाने सुरक्षित Banking के लिये आसान तरीका

 Banking का इस Digital दौर में हमारे जीवन मे प्रगति के साथ ही सुरक्षा व प्रश्नों को भी उठा दिया है इसमें एक है हमारे Bank Account  को सुरक्षित रखने के लिए ATM PIN भी महत्वपूर्ण है ATM PIN एक छोटा Code होता है जो आपके ATM Card के साथ Connect होता है. इसका use आप ATM मशीन से पैसा निकालने व पैसा ट्रांसफर करने के लिए करते है. इस Article में आज हम जानेंगे कि ATM PIN Kaise Banaye जाते है और कैसे अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं।

एटीएम पिन बनाने के लिए कुछ सरल से तरीके हैं जिन्हें आप Follow करके आसानी से अपने एटीएम कार्ड के पिन को जनरेट कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं कैसे ATM PIN बनाया जाता है।

ATM PIN की फुल फॉर्म 

Automated Teller Machine Personal Identification Number (ATM PIN)

ATM मशीन से एटीएम पिन कैसे बनायें।

सबसे पहले आपको अपने बैंक के ब्रांच या एटीएम पर जाना होगा वहां पर आपका बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ एटीएम कार्ड दिया गया होगा आप उसे एटीएम कार्ड को ATM Card Swipe करें।

अब एटीएम कार्ड इंसर्ट करने के बाद आपको एटीएम मशीन के स्क्रीन पर लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर लेना है

आपको स्क्रीन में मेनू की लिस्ट दिखाई देगी यानी बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको PIN Change या Generate PIN जैसा Option मिलेगा उसको क्लिक कर देना है।

अब आपको अपने एटीएम कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट Verify करना होगा इसके लिए आपसे Bank Account Number या फिर Date of birth, ATM Card Number इत्यादि में से एक जानकारी मांगी जाएगी वो Enter कर देनी है।

अब आपको एक नया ATM PIN Enter करना होगा यह लगभग 4 से 6 Digit का होता है पिन डालने के बाद Enter कर देना हैं।

अगर आपने सब कुछ सही से जानकारी डाली है तो आपका एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका पिन चेंज या Pin Generate Successfully हो गया है

Bank Branch में जाकर 

अगर आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन जेनरेट करवाना है बैंक में जाकर तो आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर किसी भी कर्मचारी से एटीएम पिन जनरेट करने का Application form ले लेना है।

इस फॉर्म में आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड नंबर सही से लिखना है। इस फार्म के और में अपने हस्ताक्षर करने के बाद बैंक के कर्मचारियों को फार्म जमा करवा देना होगा।

जब कुछ समय बाद बैंक कर्मचारी आपके फॉर्म को Verify करेंगे और आपके ATM PIN को जनरेट करने की अनुमति देंगे।

अब आपको अपने एटीएम पिन के लिए सुरक्षित और Strong PIN को चुने आपके एटीएम का पिन कम से कम 4 Digit का पिन होगा. लेकिन कुछ बैंक 6 Digit का पिन Allow करते हैं

Internet Banking  के द्वारा पिन चेंज करें।

सबसे पहले आपको अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करना होगा अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो आप अपने संबंधित बैंक में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर यूजर आईडी और पासवर्ड ले सकते हैं।

अब आप इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लोगिन करने के बाद आपको मेनू या डैशबोर्ड ओपन होगा जहां पर आप अपने बैंक का अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी आप देख सकते हैं और खुद अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं

अब आपको वहां पर ATM Services जैसा एक ऑप्शन मिलेगा उसे पर Click करने के बाद आपको ATN PIN Generate के option को चुनना होगा।

अब आपको वहाँ पर अपने ATM पर लिखी गई सभी जानकारी जैसे ATM Card Number, Expiry Date, CVV Code को सही से भर देनी है।

अब आपको अपने एटीएम के लिए नया PIN को चुनना होगा . बैंक के नियमो के अनुसार आप एक Strong PIN को चुनें को किसी दूसरे को आसानी से याद न हो।

पिन चुनने के बाद आपको फिर से Confirm Pin को डाले ताकि आपके Pin सही से generate हो।

अब आपके बैंक खाते से रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा verify करने के लिए जिसको आपको डाल देना है।

आपके ATM Card का PIN बन गया है इसका आपके मोबाइल पर एक मैसेज भी मिल गया होगा।

Mobile Banking के द्वारा पिन चेंज करें।

मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के Play Store पर जाकर उसे बैंक के बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि सभी बैंकों की अलग-अलग नाम से एप्लीकेशन होती है और उसके अंदर अलग-अलग Feature भी दिए होते हैं अगर आपको बैंक का मोबाइल Banking App का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह के कोई भी कठिनाई आती है तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर या ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं

तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने Mobile Banking App के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं नीचे दिए गए कुछ tips को आप follow करें

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के अंदर बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को Play Store  से डाउनलोड करना होगा।

जब आपका Bank Application Download हो जाए तो उसके बाद उसे Install करें. और Login करें यदि आप पहली बार Mobile Application का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने बैंक के अंदर Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसके माध्यम से आप login कर सकते हैं

जब आपका बैंक ऐप लॉगिन हो जाए तब उसके अंदर एटीएम पिन जनरेट करने का ऑप्शन ढूंढे यह है.  ATM Services या Card Management के अंतर्गत मिल जाएगा।

आज आपने क्या जाना :

आज आपने इस Article में जाना की हम अपने naya atm card ka pin kaise banaen सकते है या कोन कोंनसे तरीको से ATM PIN Generate कर सकते है.

सुरक्षित Banking के लिए Tips

अपने एटीएम पी में अपना नाम जन्मतिथि या फिर किसी प्रकार का आसान सी संख्या का उपयोग ना करें ऐसा करने से आपके एटीएम का पिन आसानी से समझा जा सकता है और आपका बैंक अकाउंट खतरे में पड़ सकता है.

आज के समय में मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ जुड़ा होना भी जरूरी है लेकिन इससे hecker को आपके ATM PIN को Reset करने में मदद मिल सकती है इसलिए हमेशा सतर्क रहें.

अपने ATM PIN हमेशा आसान होना चाहिए जो आपको आसानी से याद हो सके लेकिन दूसरे व्यक्ति को आपके को याद न रख सके ऐसा बनाये।

आप कभी भी  अपने ATM Card का प्रयोग Public Places में न करें. जैसे कि Cyber Cafe, Internet Center यह जगह आपके ATM PIN को चुरा सकते हैं।

कभी भी अपने ATM Card से निकाली गई Receipt को न फेके क्योंकि इसमें आपके Bank Account की पूरी Details होती है इसलिए इसे अच्छी तरह से फाड़ कर फेक दे या सुरक्षित रखें क्योंकि यह एक पैसे चुराने वाले व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।

एटीएम कार्ड को सुरक्षित जगह पर रखें कभी भी दूसरे व्यक्ति से अपने एटीएम कार्ड की Details को शेयर ना करें।

ATM PIN भूल जाये तो क्या करें।

अगर आप अपने ATM Card का पिन नंबर भूल जाते हैं तो इस सबसे पहला कदम आप यही उठाये की अपनी Bank Passbook लेकर सीधा अपने बैंक ब्रांच में जाकर ATM PIN Reset करवाने के लिए कह सकते हैं.

अगर आप Online Banking इस्तेमाल करते हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल में ATM PIN Reset करने का एक Option होता है आप अपने बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल में Login करके देखे की क्या यह सुविधा आपको उपलब्ध है या नहीं अगर है तो आप वहां से ATM PIN Reset कर सकते हैं।

कुछ Banks के ATM Machine एटीएम पिन  Reset करने की सुविधा प्रदान करते हैं इसके लिए आप एटीएम मशीन पर जाकर अपना एटीएम मशीन में Swaipe करके PIN को रिसेट कर सकते हैं और यह सुविधा कुछ Banks में उपलब्ध नहीं होती है।

ATM PIN बनाने का आसान तरीका कोनसा है ?

एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे आसान तरीका ATM Machine से PIN को generate करे.

एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

आप एटीएम पिन बैंक ब्रांच में जाकर मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम मशीन या फिर कस्टमर के माध्यम से एटीएम पिन बना सकते हैं.

ATM PIN सेफ कैसे रखें ?

एटीएम पिन को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें हो सके तो इसे सिर्फ अपने Mind में ही रखे. Pin कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.

Leave a comment